हिमवंती मीडिया/शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सामान्य विकास समिति की बैठक समिति के सभापति केवल सिंह पठाानिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। समिति ने शौंगटांग कड़छम, काशंग-प्प् व प्प्प् एवं चांजू-प्प्प् विद्युत परियोजनाओं के संदर्भ में विभागीय प्रतिनिधियों से विस्तृत जानकारी ली तथा विभागीय अधिकारियों को इन परियोजनाओं को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। पठानिया ने कहा कि परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में विलंब के कारण प्रदेश को वित्तीय नुकसान सहना पड़ रहा है इसलिए इन्हें समयबद्ध पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
समिति ने इन तीनों परियोजनाओं का निरीक्षण करने का भी निर्णय लिया। समिति द्वारा विद्युत विकास विभाग की वित्तीय वर्ष 2023-24 की अनुदान मांगों की समीक्षा भी की गई। इस बैठक में समिति के सदस्य विधायक राकेश कालिया, विनोद कुमार, रणधीर शर्मा, जीत राम कटवाल, दलीप ठाकुर, सुदर्शन सिंह बबलु और हरदीप सिंह बाबा, सचिव विद्युत राकेश कंवर, निदेशक सिविल सुरेंद्र कुमार, निदेशक (वित्त) नरेश ठाकुर, निदेशक (विद्युत) मनीष महाजन उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings