हिमवंती मीडिया/शिवपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवपुर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीना कौशिक सेवानिवृत्ति उप शिक्षा निदेशक उच्च जिला सिरमौर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने स्वागत गीत, NSS गीत एवं पंजाबी गिद्धा प्रस्तुत किया। वही एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर नंदनी भार्गव ने 7 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इन 7 दिनों में स्वयंसेवी विद्यालय परिसर आसपास के क्षेत्र तथा गोद लिए गए गांव का भ्रमण कर वहां पर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान को चलाएंगे। इसके साथ ही वह इन 7 दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम योगा एवं सुबह के समय प्रभात फेरी जैसे कार्यक्रम में भाग लेंगे।
स्वयंसेवी समूह में कैसे काम किया जाता है यह भी सीखेंगे इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र धीमान ने स्वयं सेवकों को विभिन्न प्रकार के निर्देश दिए तथा अनुशासित होकर काम करने को कहा। अंत में मुख्य अतिथि ने सभी स्वयंसेवकों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा अपने विभिन्न अनुभवों से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कहा कि NSS का ध्येय वाक्य जैसा की नोट मी बट यू है के अनुसार काम करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम सामूहिक रूप में काम करने की प्रेरणा देते हैं तथा देश निर्माण में सहायता करते हैं इससे चरित्र निर्माण का काम भी होता है अतः छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद तथा अन्य एक्टिविटीज में भी भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर प्रतिभा नेगी, धनबीर ठाकुर, हरीश खौडियाल, बलवीर, विजय शर्मा सुंदर राणा ,महेश शर्मा ,श्वेता शर्मा, सना अंसारी ,संतोष देवी ,आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा है।
GIPHY App Key not set. Please check settings