हिमवंती मीडिया/चम्बा
युवा हॉस्टल डलहौज़ी में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा “युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य आपदाओं के दौरान समुदाय स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों में स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आपदा प्रबंधन में दक्ष बनाना है। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार, खोज एवं बचाव, अग्निशमन तथा आपात स्थिति में राहत कार्यों से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि विक्रमजीत सिंह ने कहा कि आपदा मित्र समाज की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन की सहायता कर आम जनों की जान और संपत्ति की रक्षा में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी सुमित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण वर्ग 26 अक्तूबर से 1 नवंबर तक चलाया जाएगा, इस प्रशिक्षण वर्ग मे 41 स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक दल द्वारा किया गया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
GIPHY App Key not set. Please check settings