हिमवंती मीडिया/शिमला
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर कराटे और कुराश प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएगी। हाल ही में ऊना में संपन हुई राज्य स्तरीय अंडर 19 छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में सेजल ने कराटे में और इशिता का कोराश में स्वर्ण पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर दोनों छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। गौर रहे कि बीते दिनों रोहड़ू में संपन हुईं जिला स्तरीय अंडर 19 छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता में चियोग स्कूल की 14 छात्राओं का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ था। जिनमें कुराश में अंशु और इशिता, कुश्ती में आकांक्षा, शबनम और आराध्या, कराटे में सेजल, योग में पूजा, हैंडबॉल में तमन्ना, तेजस्वी, सारिका, स्नेहा, सृजल, नव्या और समीक्षा का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ था।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं का पाठशाला पहूंचने पर प्रधानाचार्य संदीप शर्मा, स्टाफ सदस्य ने फूल मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय की 14 छात्राओं ने राज्य व जिला स्तर की हैंडबॉल योग कुश्ती तथा कोराश और कराटे प्रतियोगिताओ में शानदार प्रदर्शन करके अनेक पदक हासिल किए है। उन्होने बताया कि सेजल और इशिता का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन होने से समूचे चियोग क्षेत्र में खुशी की लहर है। प्रधानाचार्य ने दोनों छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान रमेश वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों और अभिभावकों ने छात्राओं को बधाई दी है। उन्होने इस उपलब्धि का श्रेय कर्मठ प्रधानाचार्य संदीप शर्मा, डीपीई रमेश वर्मा और पीटीई कौशल्या वर्मा को दिया है।
GIPHY App Key not set. Please check settings