हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के अंकित व आर्यन खिलाडीयों का राज्यस्तर प्रतियोगिता हैंडबाल में सिलेक्शन उना के लिए हुआ। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हैंडबॉल टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बलबूते पर इन खिलाड़ियों का सिलेक्शन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अंकित पुत्र मुकेश व्यास आर्यन पुत्र राज उपरली कोटडी ने खुशी जाहिर की है यह खिलाड़ी 23 अक्टूबर से 25 तक स्टेट कैंप जो विक्रम बाग़ स्कूल में आयोजित हुआ है उसमें खेल की बारीकिया कोच, डीपीई हुकुम शर्मा से सीख रहे हैं। वही स्टेट प्रतियोगिता 27 अक्टूबर से30 अक्टूबर गवर्नमेंट बॉयस सीनियर सेकेंडरी स्कूल उना मे आयोजित होगी और ये दोनों खिलाडी उसमे जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर सभी स्टाफ व स्कूल मैनेजमेंट कमेटी प्रधान मान सिंह व सदस्य, बी डी सी मेंबर, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व ग्राम वासियों ने इन खिलाड़ियों को उनके पेरेंट्स व कोच को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। एस एम सी प्रधान ने कहा कि स्कूल में डी पी ई का पद ही नहीं क्रियेट हुआ है शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को अंडर 14 और अंडर -19 सभी गेम्स मे अकेले पार्टिसिपेशन करवाना पड़ता है जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। उन्होंने बताया कि लगातार हमारा स्कूल अंडर 14 और अंडर-19 बॉयज, गर्ल्स हर खेल मे जिला स्तर व स्टेट लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करता आ रहा है।
GIPHY App Key not set. Please check settings