हिमवंती मीडिया/शांति गौतम
बनबीरपुर गांव में बाबा भोला महेश का मूर्ति स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही गांव में भक्ति का माहौल बना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा आस-पास के गांवों से भी भारी संख्या में भक्त पहुंचे। शोभायात्रा, भजन-कीर्तन, और प्रसाद वितरण जैसे कार्यक्रमों ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया। बाबा भोला महेश की भव्य प्रतिमा को फूलों से सजाया गया और श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना की।
वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज धीमान व ग्रामवासियों ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष की तरह से भव्यता के साथ मनाया गया। समिति के सदस्यों ने सभी आगंतुकों का आभार जताया और बाबा से सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर गांव में मेल जैसा माहौल देखने को मिला, जिसमें बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आयोजन के सफल संचालन में ग्राम पंचायत और युवा मंडल की भूमिका सराहनीय रही।
GIPHY App Key not set. Please check settings