हिमवंती मीडिया/शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन में बीते दो दिनों से चल रही अंडर 14 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान संगीत से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोेजन किया गया। जिसमें समूह गान में आरपीएस बलदेंया ने प्रथम और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार एकल फोक गायन में एमईएस मशोबरा ने प्रथम और कोटी स्कूल ने दूसरा और वन एक्ट प्ले में आरपीएस बलदेंया ने प्रथम और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुब्लु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल शास्त्रीय गायन में कोटी स्कूल और एचडी पब्लिक स्कूल जनेडघाट ने संयुक्त रूप से प्रथम और एमपीएस मशोबरा दूसरे स्थान पर रहे। खेल प्रभारी नंदलाल शर्मा ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ने प्रथम और जनेडधाट स्कूल दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार जुडो में मशोबरा ने प्रथम और कोटी स्कूल दूसरे स्थान पर रहे।
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृति वरिष्ठ मेनेजर मोहन वर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होने अपने निजी खाता से टूर्नामेंट आयोजन समिति को 11 हजार और बलग स्कूल की शिक्षिका सुष्मा सांख्यान ने 31 सौ रूपये प्रदान किए। प्रबंधन सचिव एवं प्रधानाचार्य देविन्दा चौहान ने मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का टूर्नामेंट में अपना रचनात्मक सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान अतर सिंह ठाकुर, दयाराम वर्मा, एसएमसी प्रधान नीरज ठाकुर, दौलत राम वर्मा सहित विभिन्न स्कूलों आए प्रधानाचार्य एवं शारीरिक शिक्षक व खिलाड़ी मौजूद रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings