हिमवंती मीडिया/चंडीगढ़

पंजाब विश्विद्यालय चंडीगढ़ में होने वाले चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ए बी वी पी डी आर कैंडिडेट 2025 स्वस्तिक गौतम ने छात्र छात्राओं से अपील की है कि वोट स्पोर्ट व उन्हें इलेक्ट कर डी आर कैंडिडेट की जीत का सेहरा उनके सिर पर बांधे। स्वस्तिक गौतम ने कहा कि जिस रफ्तार से यूनिवर्सिटी के छात्र हितों व अन्य क्षेत्र में विकास हुआ है उसका नतीजा सामने आ रहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दोबारा यूनिवर्सिटीज डिपार्टमेंट्स में अध्यक्ष पद सहित डी आर पदों पर पर कब्जा करने में सफल हो रही है।
उन्होंने यू आई एच टी एम पर्यटन डिपार्टमेंट हॉल में चुनाव से पूर्व हुए समारोह की आयोजित जन सभा में कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव में बेहतर प्रदर्शन अखिल भारतीय परिषद् करेगी व साथ ही आने वाले 11 सितंबर को ऑफिस बियरर चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ए बी वी पी परचम लहराएगी और सभी छात्र छात्राए ने उन्हें एडवांस में बधाई दी है। स्वस्तिक गौतम ने कहा कि यदि वह जीतते हैं तो छात्र छात्राओं यूनिवर्सिटी प्रशाशन ने उनसे जो उम्मीद रखी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। भावी डी आर स्वस्तिक गौतम ने कहा कि उनके उपर डिपार्टमेंट की जो जिम्मेदारी आएगी उसके साथ साथ अब पूरे विश्विद्यालय क्षेत्र की जिम्मेदारी आ जाएगी। उनका लक्ष्य रहेगा कि पूरे विश्विद्यालय क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव से समान विकास कार्य कराएंगे।
GIPHY App Key not set. Please check settings