हिमवंती मीडिया/शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन में चल रहे मशोबरा ब्लॉक के अंडर 14 टूर्नामेंट में सोमवार को योगा, जुडो, बैडमिंटन और बॉलीवाल के मुकाबले हुए। खेल प्रभारी नंद लाल शर्मा ने बताया कि इनडोर खेलों में योगा का फाईनल मुकाबले में मशोबरा ने प्रथम और बलदेंया द्वितीय स्थान पर रहा। इस प्रकार जुडों में भी मशोबरा ने प्रथम और कोटी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। उन्होने बताया कि बैडमिंटन का पहला मैच मिडल स्कूल ट्रहाई और भराड़िया की बीच खेला गया जिसमें ट्रहाई स्कूल ने जीत हासिल की।
जबकि बैडमिंटन के दूसरे मैच में ढली स्कूल ने घडे़च स्कूल को पराजित किया। इसी प्रकार बॉलीवाल का पहला मैच बलदेंया और एमईएस मशोबरा में मध्य खेला गया जिसमें एमईएस मशोबरा ने जीत हासिल की। दूसरा मैच भटठा कूफर और पटगैहर के बीच खेला गया। प्रधानाचार्य देविन्दा चौहान ने बताया कि टूर्नामेंट में बच्चों के लिए भोजन व ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है और बच्चों में टूर्नामेंट के प्रति काफी उत्साह व प्रसन्नता देखी गई है। इनडोर प्रतियोगिताएं करवा दी गई है तथा बारिश बंद होने पर आज बॉलीबाल व बैडमिटन प्रतियोगिता भी करवाई गई है।
GIPHY App Key not set. Please check settings