हिमवंती मीडिया/शिमला
कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र पीरन पंचायत भी प्रदेश में बरस रहे जल प्रलय से अछूती नहीं है। इस पंचायत के अधिकांश वार्डों में लोगों के घरों के आसपास हो रहे भूस्खलन से घरों के गिरने का खतरा मंडराने लगा है। इसी पंचायत के वार्ड दयोठी के गांव चलोग में शीला दत्त पुत्र स्वर्गीय जीतराम का दो कमरों का रिहायशी मकान खतरे की जद में आ गया है। शीला दत्त ने बताया कि वह किसान परिवार से संबंध रखते है तथा जमींदारा आदि कर जीवन बसर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गत दो वर्ष पहले मेहनत से जोड़ी गई पाई पाई से दो कमरों का पक्का मकान बनाया था लेकिन बीती 14 अगस्त को मकान के ठीक आगे भूस्खलन हो गया। अब लगातार हो रही बारिश से यह भूस्खलन बढ़ता जा रहा है जिससे मकान के गिरने का खतरा पैदा हो गया। आसपास के लोगों की मदद से भूस्खलन क्षेत्र को तिरपाल से ढकने का प्रयास किया गया है ताकि बारिश से बचाव हो सके और पानी का रिसाव न हो।
शीला दत्त ने बताया कि अभी तक उन्हें किसी प्रकार की मदद नहीं मिली है। इस बारे में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और प्रधान को भी अवगत करवा दिया है। इसके अलावा मंधार गांव के हीरा सिंह पुत्र रिखी राम के मकान के साथ भूस्खलन हो गया है, इस परिवार को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। पीरन पंचायत के साथ लगता ठुंड नाला भी उफान पर रहा, जिस कारण मार्ग बार बार अवरूद्ध हो जाता है इसके अलावा सतलाई, ट्राई, पीरन, धाली बागड़ा आदि गांवों में कई मकानों के साथ लगती जमीन दरक रही है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं ग्राम पंचायत पीरन की प्रधान किरण शर्मा ने बताया कि पंचायत में जहां-जहां भूस्खलन से नुकसान हो रहा है, वहां पर जायजा लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा रहा है।
GIPHY App Key not set. Please check settings