हिमवंती मीडिया/संजौली
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, संजौली महाविद्यालय के इको क्लब द्वारा प्रोफेसर दीप्ति गुप्ता एवं सुशील शर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 30 अगस्त 2025 जाखू में वृक्षारोपण एवं संरक्षण अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. भारती भगरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में लगभग 30 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। विद्यार्थियों ने देवदार एवं बॉटल ब्रश के पौधों का रोपण किया। पौधारोपण के दौरान विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि वे केवल वृक्ष लगाने तक ही सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि उनकी देखभाल और संरक्षण भी करेंगे, ताकि आने वाले समय में ये पौधे बड़े होकर पर्यावरण को संजीवनी प्रदान कर सकें।
इस अवसर पर एक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी अपनी रचनात्मकता को शब्दों में व्यक्त किया। प्रतियोगिता में अक्षिता धंगटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तनुजा द्वितीय स्थान पर रहीं तथा आदर्श चौहान तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं हरियाली बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।
GIPHY App Key not set. Please check settings