हिमवंती मीडिया/बद्दी(शांति गौतम)
विश्व स्तरीय दवा निर्माण में प्रसिद्ध क्योरटेक ग्रुप के सी.ई.ओ. सुमित सिंगला ने भद्रा पक्ष की अमावस्या को अपने पुश्तैनी ग्राम चौंदा (अमरगढ़) में अपने पितरों की याद में नालागढ़ के प्रसिद्ध ज्ञानी पंडित हरिदास गौड़ के साथ मिट्टी निकलने की रस्म करने के पश्चात अपनी माता श्रीमती दर्शना देवी साथ स्थान की परिकर्मा की। इस अवसर पर पंडित हरिदास गौड़ ने सिंगला परिवार के अन्य सदस्यों को, पितरों के पूजन के दौरान, कहा कि पितरों को खुश रखने और कुलदेवी की आराधना करने से मनुष्य जीवन पितृ दोषों से मुक्त होता है. उन्होंने कहा कि वैदिक काल से ही परिवार के स्वर्गीय सदस्यों को आत्मिक शांति प्रदान करने की प्रथा है जिससे मौजूदा परिजन उनकी और कुलदेवी की कृपा के पात्र होते हैं और उनके आशीर्वाद से तरक्की करते हैं. साथ ही मनुष्य सभी प्रकार की चिंताओं से मुक्त हो जाता है नालागढ़ के प्रसिद्ध ज्ञानी पंडित हरिदास गौड़ जो स्वयं 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं और एक स्वस्थ्य जीवन शैली जी रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि मनुष्यों को अपना जीवन स्तर सादगी और सच्चाई से जीना चाहिए।
इस अवसर पर अपने पूर्वजों को याद करते हुए सुमित सिंगला ने कहा कि कलयुग के इस दौर में पितरों को खुश रखना और कुलदेवी की आराधना करना भगवान की आराधना के समान है और वियक्ति विषय विकारों से मुक्त रहता है. उन्होंने इस अवसर पर प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर सिंगला परिवार के रिम्पी सिंगला व पंडित जी के सुपुत्र लक्ष्य गौड़ भी उपस्थित रहे। भद्रा पक्ष की अमावस्या को क्योरटेक ग्रुप के सी.ई.ओ. सुमित सिंगला अपने पुश्तैनी ग्राम चौंदा (अमरगढ़) में अपने पितरों की याद में नालागढ़ के प्रसिद्ध ज्ञानी पंडित हरिदास गौड़ के साथ मिट्टी निकलने की रस्म करने के पश्चात अपनी माता श्रीमती दर्शना देवी साथ स्थान की परिकर्मा करने के पश्चात प्रसाद का वितरण करते हुए।
GIPHY App Key not set. Please check settings