हिमवंती मीडिया/शिमला
कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र की धरेच पंचायत के नागपुर स्थित प्राचीन नागदेवता मंदिर में रविवार को कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय शिव शक्ति नागेश्वर महायज्ञ आरंभ हुआ। यह कलश यात्रा पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ जैईश्वरी माता धरेच के मंदिर से आरंभ होकर नागदेवता मंदिर में संपन हुई। इस कलश यात्रा में 151 महिलाओं ने देवी साहिबा की धरेच स्थित बावड़ी से जल लेकर करीब चार किलोमीटर की पैदल यात्रा करके नाग देवता मंदिर पहूंचाया ।
नाग मंदिर के अन्नय भक्त सुनील शर्मा ने बताया कि इस महायज्ञ में श्री श्री 108 रामसुख (वेदान्ती ) आचार्य महाराज कथा व्यास के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगें और अपने प्रवचनों से भक्त माल और नाग कथा की ज्ञान की अमृत गंगा बहायेंगे। उन्होने बताया कि प्रदेश मेें आई प्राकृतिक आपदा और विश्व शांति के लिए इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें परगना धरेच, रतेश और फागू के लोग शामिल होगें। उन्होने बताया कि इस महायज्ञ में प्रतिदिन 10 से 12 बजे तक हवन यज्ञ और दोपहर बाद एक बजे से तीन बजे तक कथा प्रवचन होगा। तदोंपदांत प्रसाद वितरण किया जाएगा । 28 अ्रगस्त को पुर्णाहुति होगी। सुनील शर्मा ने इस महायज्ञ में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने का आग्रह किया है।
GIPHY App Key not set. Please check settings