हिमवंती मिडिया/मयाड़ घाटी-लाहौल(रमेश कँवर)
गत दिनों लाहौल स्पीति की मयाड़ घाटी में बाढ़ के चलते पांच गांव बुरी तरह प्रभावित हुए थे । भाजपा नेता और लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने आज मयाड़ घाटी का दौरा किया और वहां पर बदतर हालातों को देखते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा । रवि ठाकुर ने कहा कि लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा और प्रशासन ने घाटी का दौरा तक किया है लेकिन फौरी राहत के तौर पर लोगों को कुछ नहीं मिला है । उन्होंने कहा कि लोगों के घरों में बाढ़ का मलबा आ जाने के चलते लोग घर छोड़कर खुले में टेंट लगाकर रहने को मजबूर है जहां पेयजल और बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है । भाजपा नेता ने कहा कि करपट गांव को जोड़ने वाला लिंक रोड पूरी तरह बह गया है। इस समय लोगों की फसल तैयार है जो सड़क न होने के चलते खेतों में ही सड़ रही है। लोग कई किमी दूर पीठ पर गोभी और मटर की फसल को ढोकर सड़क तक पहुंचने को मजबूर हैं।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि आज एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो जाने पर भी प्रशासन ने प्रभावित लोगों को फौरी राहत नहीं दी है। राजस्व विभाग ने अभी तक लोगों के नुकसान का जायजा नहीं लिया है। ठाकुर ने कहा कि केंद्र से जो फंड जनजातीय क्षेत्रों के लिए आता है उसका प्रदेश सरकार कहां इस्तेमान करती है यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि सरकार प्राथमिकता के आधार पर प्रशासन को निर्देश दे कि जल्द इस ओर करवाई करते हुए मयाड़ घाटी के लोगों के लिए संपर्क मार्गों , बिजली , पेयजल और रहने की व्यवस्था करके राहत पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द लोगों को उनके नुकसान का उचित मुआवजा दे।
GIPHY App Key not set. Please check settings