हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब
पूर्व नेता चौधरी किरनेश जंग ने पावंटा साहिब के सिंहपुरा में 45वें विशाल दंगल के समापन पर मुख्य अतिथि विद्वानों से मुलाकात की। इस क्षेत्र में दंगल समिति की ओर से स्थानीय लोगों ने अपने-अपने स्मारकों का स्वागत किया। दंगल समिति के प्रधान दर्शन सिंह ने बताया कि यह दंगल पिछले 45 वर्षों से आयोजित हो रहा है। विदेशी राज्यों जेसे हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, आदि राज्यों से पर्यटक भाग लेते हैं। इस दौरान पूर्व विधायक चौधरी किरणेश जंग ने दंगल समिति को बधाई दी। उन्होंने बताया कि जो तीस पुराने दंगल को सफल तरीके से आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हमें खेलों को बढ़ावा देना चाहिए ताकि हमारे युवा नशे से बच सकें। उन्होंने दंगल समिति को 11000 रुपए की राशि के दस्तावेज दिए। वहीं फाइनल मुकाबला यूपी के हर्ष और उत्तराखंड के शरीफ के बीच हुआ। शरीफ ने हर्ष को पटखनी दे कर माली पर अपना कब्जा जमाया। विजेता को मुख्य अतिथि ने 11000 ओर ट्रॉफी दी। विजेता हर्ष को 7100 ओर ट्रॉफी दी गई। इस सहयोगी गेस्ट ऑफ ऑनर गुलाब सोनी, युवा नेता अरीकेश जंग, पूर्व प्रधान दाताराम, प्रदीप चौहान, राकेश चौधरी, पृथ्वी चंद, सोहन सिंह, जवाहर सिंह, मोहोब्बत अली, पदम सिंह, कल्याण सिंह, सीताराम, पप्पू, नंद सिंह, अखिल चौहान, निखिलेश आदि लोग उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings