हिमवंती मीडिया/चंबा
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चंबा ज़िला में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा को लेकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय चुवाड़ी के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न खंड विकास अधिकारियों एवं ज़िला विकास कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। उपायुक्त ने बैठक के दौरान मनरेगा, पीएम आवास योजना-ग्रामीण, आजीविका मिशन,14वें वित्त आयोग, सहित अन्य ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को माह सितंबर से पहले जारी विभिन्न विकास विकासात्मक को पूरा करने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए और कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता तथा समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में विभागीय समन्वय, निगरानी और जन भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, अर्थशास्त्री विनोद कुमार सहित विभिन्न खंड विकास अधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी-उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings