हिमवंती मीडिया/बद्दी(स्वस्तिक गौतम)
बद्दी शहर में देर रात हुई भारी बारिश ने तबाही मचाई है। नदी-नाले उफान पर थे, जिस कारण बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया। सिक्का चौक, न्यू टाउन अपार्टमेंट,कैलाश बिहार में जलभराव जैसी स्थिति बन गई। न्यू टाउन गुप्ता अपार्टमेंट में तो लोगों को आधी रात जागकर काटनी पड़ी। वहां जगह-जगह डंगा धंसा हुआ है। डंगा धंसने के कारण सडक़ किनारे पार्क किए गए वाहन मलबे में गिर गए। उधर बीबीएन में बारिश ने करीब कई करोड़ के जख्म दिए है।
इसमें 700 फ्लैट होल्डर दर के साए में जीने को मजबूर हो गए हैं क्योंकि बिल्डर यहां औपचारिकताएं पूरी कर भाग चुका है। न्यू टाउन के शांति गौतम, संजीव प्रभाकर, मुकेश भारद्वाज, आनंद कुमार,राकेश कुमार ने कहा है कि कहीं शिमला में पांच मंजिला भवन के गिरने की तर्ज पर कहीं न्यू टाउन गुप्ता अपार्टमेंट सिक्का चौक भी गिर न जाए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि न्यू टाउन को सरकारी संपति घोषित किया जाए।नगर निगम के तहत वार्ड 6 के जुड़ीं कलां सहित सिक्का चौक का पानी आने के कारण न्यू टाउन क्षेत्र के वाहन,बाइक्स कारों को अपनी चपेट में ले लिया।
GIPHY App Key not set. Please check settings