हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब(प्रीति चौहान)
हर वर्ष 1 जुलाई को रोटरी क्लब पांवटा अपनी नई टीम का गठन करती है। जिसमें प्रधान समेत पूरी टीम में बदलाव किया जाता है। वहीं, इस वर्ष भी 1 जुलाई को रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने अपना अन्नपूर्णा दिवस मनाया। इस बार रोटरी क्लब की कमान अंशुल गोयल को सौंपी गई है। अंशुल गोयल रोटरी क्लब के प्रधान तो राखी ढ़ांग को उपप्रधान चुना गया है। वहीं इस क्लब के महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता होंगे। कोषाध्यक्ष के पद पर किशोर आनंद को चुना गया है।
साथ ही डायरेक्टर कम्युनिटी सर्विसेज डॉ. प्रवेश सबलोक और अनिल सैनी होंगे। क्लब ट्रेलर अरुण शर्मा तथा डायरेक्टर मेंबरशिप ग्रोथ का जिम्मा नरेंद्र पाल सिंह सहोता को सौंपा गया है। क्लब के नव नियुक्त प्रधान अंशुल गोयल ने बताया कि रोटरी क्लब पूरे देश में गरीब, असहाय, महिलाओं, बच्चों ओर बुजुर्गों के लिए कार्यरत है। पांवटा साहिब में भी पिछले कई वर्षों से रोटरी सक्रियता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य है कि इस वर्ष उन्हें रोटरी ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। ओर उनका ये प्रयास है कि वे समाज में उन लोगों का सहारा बनें जो गरीब या असहाय है। साथ ही साथ अंशुल गोयल ने बताया कि उन्हें क्लब की ओर से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है। क्लब के पूर्व AG मनमीत सिंह और वर्तमान AG राकेश रहल सहित पूर्व प्रधान का भी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने रोटरी क्लब का आभार जताया।
GIPHY App Key not set. Please check settings