सरकार ने दो वर्षों में 3.27 करोड़ बाह्य रोगियों को स्वास्थ्य सेवाएं की प्रदान:- मुख्यमंत्री

हिमवंती मीडिया/धर्मशाला
किसी भी समाज, समुदाय, राज्य अथवा राष्ट्र के विकास और तरक्की को इंगित करने के लिए वहां की शिक्षा, स्वास्थ्य प्रणालियों का गहराई से अध्ययन किया जाता है। जो इन क्षेत्रों में अग्रणी होगा, आधुनिक युग की तकनीकों के समावेश के साथ नित नवीन प्रौद्योगिकी को अपनाएगा, वही प्रगतिशील कहलाएगा और भविष्य की सशक्त तथा सुदृढ़ अर्थव्यवस्थाओं में शुमार होगा। जो राष्ट्र शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों के कायाकल्प पर प्रयास कंेद्रित करेगा वही इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से अपना नाम दर्ज करेगा। स्वास्थ्य और शिक्षा में किया गया निवेश दशाकों एवं पीढ़ियों तक लाभान्वित करता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के संसाधनों का सदुपयोग सुनिश्चित करते हुए स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया है। हिमाचल प्रदेश को भौगोलिक दृष्टि से देखा जाए तो गांवों में बसे लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना असाधारण प्रतिबद्धता एवं समर्पण से ही संभव हो सकता है। व्यवस्था परिवर्तन के अपने अढ़ाई वर्षों के छोटे से कार्यकाल में लीक से हटकर ऐसे हितकारी निर्णय लिए हैं तथा क्रांतिकारी योजनाएं आरम्भ की हैं जिससे कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का सर्वांणीण विस्तार देखने को मिला है। प्रदेश सरकार वर्तमान में राज्य भर में 2,926 राजकीय स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से प्रदेशवासियों को उनके घर-द्वार पर गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदान कर रही है। इनमें छः चिकित्सा महाविद्यालय, तीन जोनल अस्पताल, 9 क्षेत्रीय अस्पताल, 92 नागरिक अस्पताल, 107 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 585 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 2,116 उप-स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य संस्थान शामिल हैं।
राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान दुर्गम क्षेत्रों सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों में क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप स्वास्थ्य संस्थानों की क्षमता का विस्तार किया है।
स्वास्थ्य संस्थानों के स्तरोन्नयन एवं विस्तार तथा प्रदेश के सभी संस्थानों में सुनिश्चित की जा रही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के फलस्वरूप वर्तमान प्रदेश सराकर के कार्याकाल के दौरान जनवरी, 2023 से दिसम्बर, 2024 तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 3 करोड़ 27 लाख बाहय रोगियों और लगभग 37 लाख 50 हजार अंतरंग रोगियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा चुकी हैं। प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सभी चिकित्सा महाविद्यालयों, 69 नागरिक अस्पतालों, क्षेत्रीय अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आधुनिक मशीनें खरीदने के लिए 1,730 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वर्तमान में 20 आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में डायलिसिस सेवाएं प्रदान की जा रही हैं जबकि 49 संस्थानों में 41.62 करोड़ रुपये से डायलिसिस सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसी प्रकार 11 संस्थानों में ब्लड स्टोरेज यूनिट्स की स्थापना की जाएगी। आईजीएमसी शिमला, एआईएमएसएस चमियाना शिमला, हमीरपुर व नेरचौक चिकित्सा महाविद्यालयों में आधुनिक एमआरआई तथा आईजीएमसी में पैट स्कैन की सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धजनों के लिए घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच सुविधाएं प्रदान करने के लिए ‘मुख्यमंत्री वृद्धजन देखभाल योजना’ पर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के इन प्रयासों के फलस्वरूप राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र का कायाकल्प और आधुनिकीकरण हो रहा है और निकट भविष्य में हिमाचल प्रदेश उत्कृष्ट स्वास्थ्य संस्थानों और विश्व स्तरीय सेवाओं व सुविधाओं के प्रदाता के रूप में ख्याति अर्जित करेगा। देश व दुनिया स्वास्थ्य क्षेत्र में हिमाचल की विकास यात्रा का अनुसरण करेगी साथ ही, हिमाचल हेल्थ पर्यटन का एक आकर्षक गंतव्य बनकर उभरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Back to Top

Ad Blocker Detected!

Refresh

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.

Close