हिमवंती मीडिया/हरिपुरधार
सिरमौर जन जागृति मंच (सजग) की तीसरी बैठक हरिपुरधार के मां भंगायणी मंदिर परिसर में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता सजग के अध्यक्ष फकीरचंद चौहान ने की। इस बैठक में सिरमौर जागृति मंच के सभी सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों स्कूलों कॉलेज के अध्यापकों पंचायत प्रतिनिधियों सहित अनेक संस्थाओं ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए सिरमौर जन जागृति मंच के अध्यक्ष फकीरचंद चौहान ने बताया कि संस्था समाज में अनेक कुरीतिओं, रूढ़िवादी प्रथाओं को दूर करने के साथ-साथ नशा निवारण अभियान चलाकर युवा पीढ़ी को सद्मार्ग पर चलाने के लिए विशेष सजग अभियान चलाएगी ताकि समाज को सही दिशा दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि समाज में देश का भविष्य युवा पीढ़ी को जागरूक करके राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने की नितांत आवश्यकता है और सिरमौर जन जागृति मंच का गठन इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया गया है।
इस मौके पर सजक के महासचिव संतराम राणा ने बताया कि सिरमौर जन जागृति मंच का पंजीकरण हो चुका है और अब यह संस्था सिरमौर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में अपना जन जागरण अभियान चलाने के लिए कृत संकल्प है। बैठक को संबोधित करते हुए मां भंगायणी मंदिर सेवा समिति के संचालक बलबीर ठाकुर ने बताया कि मां भंगायणी मंदिर सेवा समिति सिरमौर जन जागृति मंच के साथ मिलकर क्षेत्र में अपंगों, गरीबों और असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे आकर अपना सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि यदि सिरमौर क्षेत्र में कोई महिला पुरुष अंतहीन हो गया हो तो उसे सेवा समिति द्वारा जन जागृति मंच के सहयोग से निशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जाएंगे और गरीब और निर्धन परिवारों के बच्चों की शिक्षा प्राप्त करने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए सजक के सदस्य अर्जुन चौहान और मेला राम शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर गठित सिरमौर जन जागृति मंच का विस्तार बढ़ाने के लिए जिले के सभी विकास खण्डों में भी खंड स्तरीय इकाइयों का गठन किया जाएगा और इसका विस्तार पंचायत स्तर तक बढ़ाया जाएगा ताकि दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी सिरमौर जन जागृति मंच के कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाया जा सके।
GIPHY App Key not set. Please check settings