हिमवंती मीडिया/शिमला
पंचायतों के विकास कार्यों को सुचारू रूप से कार्यान्वित करने के लिए वीरवार को ग्राम पंचायत पीरन में प्रधान किरण शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत समन्वय समिति का गठन किया गया। जिसमें डेजी राजू मेंटर रिसोर्स पर्सन, सुनिता वर्मा मेंटर, रंजना और मीरा एलआरपी विशेष रूप से मौजूद रही। किरण शर्मा ने बताया कि पंचायत प्रधान को अध्यक्ष के अतिरिक्त 16 सरकारी और गैर सरकारी सदस्य बनाए गए। समिति के सदस्यों में उप प्रधान संदीप मेहता, सचिव राजीव ठाकुर, पटवारी शंुभम शर्मा, प्रभारी पशुपालन विभाग हरिचंद शर्मा, शिक्षा विभाग से राहुल शर्मा , बीपीएम हंसराज वर्मा, आयुष विभाग से कमल वर्मा, जल शक्ति विभाग से कुलदीप, ग्राम संगठन प्रधान बिमला वर्मा, सचिव विद्या चौहान, आंगनबाड़ी वर्कर गायत्री शर्मा, आशा वर्कर सुमन, स्वयं सहायता समूह से अंजना कुमारी, प्रिया, सुलेखा को सदस्य बनाया गया है।
प्रधान किरण शर्मा ने बताया कि जीपीसीसी का उददेश्य पंचायत स्तर पर विकास को बढ़ावा देना, अभिसरण को सुगम बनाना, योजनाओं का एकीकरण, सामुदायिक विकास, क्षमता निर्माण हितधारक सहभागिता सहित अन्य पंचायत स्तर के कार्य शामिल है। उन्होने बताया कि जीपीसीसी का गठन होने के उपरांत बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की गई। उन्होने बताया कि बैठक में पानी का मुददा छाया रहा है जिसमें खालटू में पानी के नलके न लगना, निचले बागड़ा में पानी की गंभीर समस्या, पशु औषधालय में बीते दस वर्षों से पानी न होना के अतिरिक्त ठूंड बस को आरंभ बारे चर्चा की गई।
GIPHY App Key not set. Please check settings