हिमवंती मीडिया/कुल्लू
सहकारिता के युग पुरुष एवं सहकारिता तथा हथकरघा की मशाल को अंर्तराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रजवलित करने बाले स्व. ठाकुर वेदराम की जयंति पर भुट्टिको के सभागार में भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर ठाकुर वेदराम अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कार से देश व विदेश की विभूतियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेंद्र मांडवी क्षेत्रीय निदेशक एनसीडीसी हिमाचल एवं लद्दाख रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं सहकारिता के शिरोमणि भुट्टिको के चेयरमैन सत्य प्रकाश ठाकुर ने की। इस अवसर पर शंभु प्रसाद घिमरे काठमाडू नेपाल को सहकारिता क्षेत्र में अंर्तराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि महादेव पलसाना सीएएस सीकर राजस्थान व सुखराम भुंलग कुल्लू को, सहकारिता क्षेत्र का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं विमला मल उतराखंड चमौली, वेली सिंह न्यूल व चन्द्रामणी भुट्टि कालौनी को बुनकर क्षेत्र में उनकी विशिष्ट उपलब्धियों व योगदान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया। एसआर हरनोट शिमला को साहित्य क्षेत्र में वेदराम राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पंकज भार्गव टीवी न्यूज़18 इंडिया को इलैक्ट्रानिक मीडिया के क्षेत्र में ठाकुर वेदराम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
इस अर्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में पुरोहित चन्द्रशेखर वेवस की स्मृति में 19 अप्रैल सॉयकाल एक काव्य संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिष्ठित कविगणों ने अपना-2 काव्य पाठ किया और इस काव्य संध्या में पूर्व नायव तहसीलदार व प्रसिद्व पहाड़ी गायक धर्मेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि रहे। 21 अप्रैल सांयकाल में चांद कुल्लवी लाल चंद प्रार्थी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गयव जिसमें बतौर मुख्य अतिथि चारू प्रार्थी रही तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सोनम पूर्व कस्टम अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर चीफ गेस्ट एनसीडीसी के निदेशक भूपेंद्र मांडवी ने कहा कि भुट्टिको द्वारा जो अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कार दिए गए वह कार्य सराहनीय है और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार सहकारिता को बढ़ावा दे रही है और ऐसी सोसायटियों को प्रोत्साहित करती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा देते हैं और कल सभी सम्मानित लोग अपने-अपने राज्यों व क्षेत्रों में जाकर इसका प्रसार करेंगें। उन्होंने कहा कि एनसीडीसी भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है और उसमें हिमाचल के कुशल बुनकरों को भी सम्मानित किया जाएगा।
GIPHY App Key not set. Please check settings