हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
हिल व्यू पब्लिक स्कूल, माजरा में राष्ट्रीय गणित दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की गणित की अध्यापिकाओ रीता शर्मा और कुमारी आंचल ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय गणित दिवस का महत्व और इतिहास बताया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में घोषित किया। यह दिवस पहली बार 2012 में मनाया गया था, जब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने मद्रास विश्वविद्यालय में श्रीनिवास रामानुजन की 125वीं जयंती के अवसर पर इसकी घोषणा की थी। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि 2017 में आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के कुप्पम में रामानुजन मठ पार्क का उद्घाटन किया गया, जो रामानुजन के योगदान को सम्मानित करता है और इस दिन के महत्व को और बढ़ाता है। इसके बाद विद्यार्थियों के साथ गणित पर आधारित प्रश्नोत्तरी और संवाद आयोजित किया गया, जिसमें भारत की महान गणितज्ञों और गणित के क्षेत्र में भारत के योगदान पर आधारित थी।
कार्यक्रम में भारत के गणितज्ञों और गणित के क्षेत्र में भारत के योगदान पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों ने इस संवाद में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने ज्ञान को समृद्ध किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या आशु शर्मा ने कहा कि गणित दिमाग का खेल है और इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थी न केवल गणित के प्रति रुचि विकसित करते हैं बल्कि अपने मानसिक कौशल को भी बढ़ाते हैं। विद्यालय की निर्देशिका पूनम गोयल ने कार्यक्रम की सफलता पर अध्यापिकाओं और विद्यार्थियों की सराहना की और इस आयोजन को प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद बताया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि उन्हें महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन और गणित के महत्व को समझने का अवसर भी प्रदान किया।