हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा में आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम हमारी शक्ति, हमारा ग्रह (Our Power, Our Planet)” के संदेश को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। यह थीम स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग और सबके लिए समान अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में प्रेरित करती है। प्रार्थना सभा में कक्षा आठवीं की छात्रा हिमानी शर्मा ने पृथ्वी दिवस पर अपने विचार साझा किए। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या रीता शर्मा ने विद्यार्थियों को इस वर्ष की थीम से अवगत कराया और सौर, पवन, जल तथा भू-तापीय ऊर्जा जैसी स्वच्छ ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डाला। नृत्य क्लब के विद्यार्थियों ने अध्यापिका रमा मिश्रा के निर्देशन में न काटो मुझे, बड़ा दुखता है” गीत पर एक भावनात्मक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी को प्रकृति से जुड़ने का संदेश दिया। इको क्लब के विद्यार्थियों ने अध्यापिका आंचल के नेतृत्व में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा दी।
अध्यापिका नीतू सिंह और लीना चप्पा के संरक्षण में विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण पर सुंदर पोस्टर बनाए और पर्यावरण पर आधारित स्लोगन/नारे लिखे। कक्षा छठवीं से नवीं तक के विद्यार्थियों ने अध्यापिका रीता शर्मा, अल्का देवी और निधि सहोत्रा के निरीक्षण में जागरूकता रैली निकाली और नारे लगाए जैसे पृथ्वी में हरियाली होगी, जीवन में खुशहाली होगी” और “क्लीन हिमाचल, ग्रीन हिमाचल” नारों से वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक प्रभावशाली स्लोगन के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य आशु शर्मा ने सभी को पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं दीं और पर्यावरण के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। विद्यालय की निर्देशिका पूनम गोयल ने संपूर्ण कार्यक्रम के कुशल संचालन हेतु सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सराहना की।