हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब 

गत दिनों लापता हुए रतीभान एरिया मिल गए हैं। रतीभान नेपाल के रहने वाले हैं। 13 अप्रैल को वो लापता हो गए थे।

पांवटा साहिब बस स्टैंड से वे मिल गए हैं। गौर हो कि हिम्वती मीडिया में खबर प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद प्रतिभान को ढूंढने की प्रक्रिया और तेज हो गई थी।