हिमवंती मीडिया/बद्दी
आखिल भारतीय हिन्दू महासभा हिमाचल प्रदेश इकाई की प्रदेशिक बैठक का आयोजन बद्दी में बुधवार को हुआ। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सूरज भारद्वाज, युवा विंग के स्वस्तिक गौतम,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नरेश ठाकुर ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। बैठक में जिला इकाइयों और प्रदेश सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में आगामी समय संगठन किस प्रकार से कार्य करेगा इस की रूप रेखा तैयार की गई। वहीं बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि आगमी समय में हिंदू महासभा जरूरतमंदों को हिमाचल में ब्लड भी उपलब्ध करवाएगी। इसके अलावा गरीबों और जरूरतमंदों के लिए भी हिन्दू महासभा हर समय खड़ी रहेगी। स्वस्तिक गौतम ने कहा कि आगामी कुछ माह में चंबा में बड़ा सम्मेलन करेंगे।
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सूरज भारद्वाज, प्रभारी जितेन्द्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष दीप सिंह पठानीया, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश पठानीया, निर्मल सिंह राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष शांति गौतम, युवा अध्यक्ष हरबंस सिंह, मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार, महिला प्रदेशाध्यक्ष बलमा शर्मा, उपाध्यक्ष कविता शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता विचित्र सिंह, बिलासपुर अध्यक्ष राज कुमार, पुनीत लखन, स्वस्तिक, राकेश कुमार, हरि ओम, सतीश जैन, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।