हिमवंती मीडिया/रेणुका जी 

भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव से पहले ग्राम पंचायत रेणुका जी खाला क्यार व श्री रेणुका जी विकास बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में पवित्र देव शीला पर एक सुंदर शैड का निर्माण किया गया है। यहां पर भगवान श्री परशुराम जी की आदमकद मूर्ति है और यह मूर्ति पिछले लगभग 27 वर्षों से बिना शैड की थी लेकिन अब भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव से पहले ही इस मूर्ति के ऊपर शैड का निर्माण कर दिया गया है साथ ही आज श्री परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर हवन किया गया।

जिसमें मुख्य याज्ञिक भरत सिंह ठाकुर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रेणुका जी विकास बोर्ड इंद्रप्रकाश गोयल सदस्य श्री रेणुका जी विकास बोर्ड इंद्र सिंह ठाकुर सदस्य श्री रेणुका जी विकास बोर्ड रमेश भारद्वाज भंडारी जम्मू कोटी भगवान परशुराम जी मंदिर व सभी अन्य गण मान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। पवित्र देवी शीला के बारे में लोगों में मान्यता है कि भगवान श्री परशुराम जी ने सहस्त्रबाहु युद्ध से पूर्व इसी पवित्र देवी शीला पर खड़े होकर सब अपनी सेना को संबोधित किया था व दुष्टों के विरुद्ध युद्ध का बिगुल बजाया

था।