हिमवंती मीडिया/सिरमौर
जिला सिरमौर का नाम एक बार फिर प्रदेश भर में गूंज रहा है। कबड्डी का गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्र शिलाई से अंडर 20 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए दो खिलाड़ियों राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। निशा शर्मा जो की मूलतः गंगटोली की रहने वाली है। काफी समय से कबड्डी खेलते आई हैं। वहीं, निकिता सिंघानिया जोकि मूल निवासी शिलाई दूधवानी की है।
इन दोनों खिलाड़ियों के चयनित होने पर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है। जिला सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने बताया कि हर बार की तरह जिला सिरमौर के खिलाड़ियों ने सिरमौर का नाम रोशन किया है। उन्होंने चयनित खिलाड़ियों और उनके परिजनों को बधाई दी।