हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
लिबर्टी शूज लिमिटेड के बहराल स्तिथ प्रतिष्ठान में रोटरी पांवटा ने आज इनरव्हील क्लब पांवटा साहिब के साथ मिलकर एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। यह ब्लड डोनेशन कैंप IMA देहरादून के साथ मिलकर आयोजित हुआ। इस कैंप में लगभग 82 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। जिसमे मुख्य योगदान लिबर्टी शूज लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा किया गया। कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में करनाल से लिबर्टी शूज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर शम्मी बंसल ने शिरकत की। इस कैंप के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले लिबर्टी शूज लिमिटेड के बहराल स्तिथ कारखाने के प्लांट हेड अमित वत्स ने बताया कि लिबर्टी अपने व्यवसाय के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान देती है। लिबर्टी शूज लिमिटेड के एम् डी बंसल एक सफल उद्योगपति होने के साथ एक विशाल हृदय के समाज सेवी भी है। शम्मी बंसल ने बताया कि वो खुद भी रोटरी क्लब दिल्ली से जुड़े हैं व उनका मुख्य फोकस पर्यावरण, खासकर पीने के पानी के सरंक्षण व उसकी उपलब्धता से जुड़े प्रोजेक्ट्स और ट्री प्लांटेशन जैसे कामों में रहता है। उन्होंने पांवटा साहिब में इन प्रोजेक्ट्स से जुड़े किसी भी काम के लिए अपने योगदान का आश्वासन दिया है।
उन्होंने रोटरी पांवटा व इनरव्हील की सराहना करते हुए उनके पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस दौरान प्रधान महेश खुराना व रितु गुप्ता ने बताया कि IMA देहरादून ब्लड बैंक पांवटा साहिब के मरीजों को ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करवाता है व इनके संस्थान की कार्यप्रणाली से संतुष्टि के कारण रोटरी व IMA की सांझेदारी बहुत समय से है। महेश खुराना ने बताया कि आगे भी ये संस्थान पांवटा के मरीजों व उनके परिजनों को इमरजेंसी में निराश नहीं करेगा। रोटरी पांवटा के प्रधान महेश खुराना, सचिव किशोर आनंद , सुनीता शर्मा ,अरुण शर्मा , AG मनमीत , मनीष शर्मा, शांति गुप्ता , परवेश सावलोक ,एन पी एस नारंग, अंशुल गोयल, राकेश गर्ग, कंवलजीत चढा, दत्ता जी व इनरव्हील क्लब से प्रधान रितु गुप्ता,चारुल गोयल, रश्मि गुप्ता, शिवानी वर्मा, आदि मौजूद रहे।