हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
पीएम श्री राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब को राज्य स्तरीय HIM SPARDA कंपटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ I यह प्रतियोगिता एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रोग्राम के तहत आयोजित की गई थी I विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रेमपाल ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए बच्चों तथा अध्यापकों ने बहुत मेहनत की I प्रतियोगिता का विषय हैंडीक्राफ्ट चुना गया जिसमें हिमाचल में तथा जिला सिरमौर में हाथ से बनी हुई वस्तुओं की महत्ता को बताया गया I नोडल ऑफिसर श्रीमती सुमति शर्मा ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों को अपने राज्य तथा केरल राज्य की संस्कृति को पहचानने का अवसर मिलता है l इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में दोनों राज्यों की संस्कृति के प्रति लगाव तथा रूचि पेदा होती है ,दोनों राज्यों के बारे में जानने का मौका प्राप्त होता है l इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में श्री नरेश कुमार ,श्रीमती निर्मला भार्गव ,नाजिया हसन ,जसकीरत कौर का विशेष योगदान रहा हैl फैजान , आर्यन तथा रविंद्र राणा और अनेक विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़कर हिस्सा लिया तथा विद्यालय का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है|