हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
राजकीय उच्च विद्यालय पांवटा साहिब के बेहड़ेवाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नसीम बेगम डायरेक्टर हिमाचल प्रदेश ने शिरकत की। उनके साथ उप प्रधान जोगिंदर चौधरी, यादविंदर सिंह अरोड़ा,श्यामा चौहान, कमल चौधरी, शाहनवाज, कुलवंत सिंह,स्थानीय लोग मौजूद रहे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। साथ ही मुख्य अतिथि नसीम बेगम को स्कूल की ओर से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक ने सीमा बेगम को स्कूल की समस्याओं से अवगत करवाया। अंत में मुख्य अतिथि नसीम बेगम के हाथों विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।