हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
हिल व्यू पब्लिक स्कूल, माजरा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस मौके पर कक्षा पाँचवीं के विद्यार्थियों ने विशेष प्रार्थना सभा प्रस्तुत की गई। वही छात्रा सना ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम “विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना” पर प्रकाश डालते हुए इसका महत्व समझाया। छात्रा प्रियांशी ने विज्ञान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “विज्ञान और दैनिक जीवन को अलग नहीं किया जा सकता। स्कूल के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। पोस्टर निर्माण गतिविधि में कक्षा पाँचवीं की छात्रा सना तथा कक्षा छठवीं के छात्र मयंक का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। विद्यालय में “करके सीखें” की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सृजनशीलता के प्रति अपनी रुचि व्यक्त की। प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों की प्रस्तुतियाँ दी गईं। सस्कृत प्रदर्शनी – कक्षा छठवीं की जबीन गणित प्रदर्शनी कक्षा आठवीं के आयुष और यश विज्ञान प्रदर्शनी – कक्षा आठवीं की जिया और कक्षा छठवीं के अनभ अंग्रेज़ी प्रदर्शनी – कक्षा नौवीं की सानिया हिंदी प्रदर्शनी – कक्षा सातवीं की हिमानी कंप्यूटर प्रदर्शनी कक्षा आठवीं के अनिकेत समाजिक विज्ञान प्रदर्शनी कक्षा आठवीं के शौर्य सामान्य ज्ञान प्रदर्शनी कक्षा पाँचवीं की सना कला एवं शिल्प प्रदर्शनी कक्षा सातवीं के गणेश सभी मॉडल अत्यंत ज्ञानवर्धक और सूचनात्मक थे, किंतु राम मंदिर और नया संसद भवन प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रहे।
इस कार्यक्रम को देखने के लिए विद्यार्थी, अभिभावक और अध्यापक उत्साहित थे। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या श्रीमती रीता शर्मा ने महान वैज्ञानिक डॉ. सी. वी. रमन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्मदिवस ही राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। वे पहले भारतीय वैज्ञानिक थे जिन्हें भौतिकी में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ. रमन ने प्रकाश के प्रकीर्णन पर महत्वपूर्ण शोध किए, जिससे यह पता चला कि जब प्रकाश किसी पारदर्शी माध्यम से गुजरता है, तो उसकी तरंग दैर्ध्य में परिवर्तन होता है। यह खोज विज्ञान जगत में क्रांतिकारी साबित हुई और इसे “रमन प्रभाव” के रूप में जाना जाता है।प्रधानाचार्या आशु शर्मा ने विद्यार्थियों को विज्ञान दिवस पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय की निर्देशिका पूनम गोयल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों की सराहना की।