हिमवंती मीडिया/राजगढ़
पैशनर्स वेलफेयर एसोशियशन इकाई ने आज राजगढ़ में पैंशनर्स दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्य क्रम में सेवानिवृत संतराम शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ सेवानिवृत बीपी ईओ दलीप सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप रहे। मुख्य अतिथि सहित अनेक महान भूतियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा सभी पैंशनर्स को राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई गई। बता दे कि इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान मुख्य अतिथि संत राम शर्मा ने कहा कि पैंशनर्स समाज की अमूल्य पूंजी है जिनके द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने और प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई गई। उन्होने कहा कि पैंशनर्स का दायित्व बनता है कि जो अनुभव उन्होने सेवाकाल के दौरान विभिन्न फील्ड में अर्जित किए गए है उनको समाज के कल्याण में लगाएं। पैंशनर्स वेलफेयर एसोशियशन इकाई राजगढ़ के अध्यक्ष विजय भारद्वाज ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पैंशनर्स की समस्याओं के बारे भलीभांति परिचित है तथा सरकार द्वारा पैंशनर्स के बकाया एरियर राशि की अदायगी आगामी वित वर्ष के दौरान देने के लिए वायदा किया गया हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश स्तरीय पैंशनर्स वेलफेयर एसोशियसन कार्यकारिणी द्वारा पैंशनर्स की हर समस्या को सरकार के समक्ष लाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं जिसके फलस्वरूप पैंशनर्स को अनेक लाभ मिले हैं।
प्रदेश पैंशनर्स कार्यकारिणी के सदस्य रविदत्त भारद्वाज ने कहा कि पैंशनर्स अपने जीवन के चौथे पड़ाव में पहूंचे हैं परंतु वह अपने आपकों कमजोर न समझे बल्कि अपना बहुमूल्य समय जरूरतमंद लोगों की सेवा और समाज कल्याण में लगाएं। उन्होने कहा कि पैशनर्स अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और व्यवस्थानुसार अपने को तंदरूस्त रखने के लिए योगा और आध्यमिकता से जुड़े रहें। इस मौके पर प्रसिद्व साहित्यकार एवं कवि प्रेमपाल आर्य ने समय में आ रहे परिवर्तन पर एक कविता सुनाई। इसके अतिरिक्त स्नेह शर्मा, रणवीर ठाकुर, निर्मल शर्मा सहित अनेक पैंशनर्स ने अपने विचार रखे। प्रसिद्ध लोकगायक परसराम गालिब, धर्मपाल ठाकुर, जीवन सिंह तोमर, स्नेह शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज में भजन और पहाड़ी नाटियां प्रस्तुत करके उपस्थित पैंशनर्स को नृत्य करवाया। इस मौके पर रिटार्यड अधिकारी डॉ. यशवंत चौहान, केडी शर्मा, राजेन्द्र चौहान, शेरजंग चौहान, चेतराम शर्मा, प्रेम चौहान, बिमला भारद्वाज सहित भारी तादाद में पैशनर्स मौजूद रहे।