हिमवंती मीडिया/राजगढ़
75वां उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस आगामी 26 जनवरी को राजगढ़ के नेहरू मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एस.डी.एम आफिस राजगढ में एक बैठक का आयोजन आज किया गया। बैठक की अध्यक्षता एस.डी.एम.राजगढ़ राज कुमार ठाकुर द्वारा की गई । एस. डी .एम. राजगढ़ राजुकमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य बनाने का प्रयास किया जायेगा 26 जनवरी को 11 बजे समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ होगा । तथा इसके बाद पुलिस , होमगार्ड तथा स्कूली बच्चो द्वारा आकर्षक परेड का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमो में राजगढ़ व आसपास के स्कूली बच्चो द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जायेगी। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को भी प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा । बैठक में तहसीलदार राजगढ़ उमेश शर्मा , नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहनी , सचिव अजय गर्ग तथा बेक प्रंबधक विभिन्न स्कूलों तथा विभागों के प्रतिनिधी मोजूद रहे।