हिमवंती मीडिया पांवटा साहिब/(रवीना)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोका नगला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सरदार जसविंदर पाल सिंह, इंतजार अली, समीना, और सोनम बेगम भी मौजूद रही।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने शानदार रंगारंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए बताया कि सभी बच्चों को नशे से दूर रहकर पढ़ाई में ध्यान देना चाहिए ताकि आने वाले समय में सभी का भविष्य अच्छा हो।