हिमवंती मीडिया/धर्मशाला 

मेरा युवा भारत कार्यालय, काँगड़ा के उप निदेशक ध्रुव डोगरा ने बताया कि मेरा युवा भारत केंद्र काँगड़ा , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किए जा रहे साप्ताहिक योग उत्सव के अवसर पर विकास खंड धर्मशाला के जनपद काँगड़ा में स्थित पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में युवा प्रशिक्षुओं जिसमें लगभग 40 युवाओं व युवतियों ने योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर त्रिगर्त विश्व योग संस्थान काँगड़ा के योग गुरू रणजीत सिंह ने प्रतिभागियों को प्रतिदिन योग करने व इसे दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का आवाहन किया। मुख्यातिथि के रूप में पंजाब नैशनल बैंक के निदेशक मदन लाल ने भी योगाभ्यास किया। इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से सुमन कुमार, अतुल शर्मा व मेरा युवा भारत केंद्र काँगड़ा की स्वयंसेवी जानवी भी शामिल रही।