हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के सबसे पहले मां सरस्वती मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। इसमें हर दिन श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंदिर समिति की ओर से मनोज साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोगों का इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि पूजन में तिरुपति कंपनी के डायरेक्टर अरुण गोयल , अशोक गोयल सहित कई हस्तियों यहां नतमस्तक हो रही है। उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को मां सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में की जाएगी। इस मौके पर सैकड़ो लोगों के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में मंदिर पहुंचे।