हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
महाविद्यालय पांवटा साहिब में सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्यों द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला रहे। प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी और उन्हें भविष्य में यातायात के नियमों के बारे में सचेत रहने की जानकारी दी।
कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर साक्षी द्वितीय स्थान पर शिवानी और तृतीय स्थान पर तानिया रही। नारे लेखन में प्रथम स्थान पर मोनिका द्वितीय स्थान पर पायल तृतीय स्थान पर खुशी रही। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा क्लब के समन्वयक डॉ. अरुण डफरैक सड़क सुरक्षा क्लब के लीडर सचिन चौहान ओर क्लब के अन्य सदस्य प्रो. सुनील कुमार, डॉ दीपक कुमार प्रो. हरदेई और प्रो. वंदना कंसल क्लब के सभी विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।