हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के भंगानी जोन के पूर्व में रहे कांग्रेस के अध्यक्ष व समाजसेवी प्रदीप चौहान ने आज अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर पर अपनी ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला स्कूल में शिरगुल महाराज के आशीर्वाद से दर्जनों बच्चो को कॉपी व पेन वितरित किए।
उन्होंने गांव के लोगों और बच्चों से यह अपील की है कि सबको अपने जन्मदिन पर पार्टी करने के बजाय जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने सकूल प्रिंसिपल एवं स्कूल स्टॉफ का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने सभी को यह भी आश्वासन दिया है कि वह अपने हर जन्मदिवस पर ऐसे ही जरूरतमंद लोगों की सहायता करेंगे।