हिमवंती मीडिया/बद्दी(शांति गौतम)

देश की प्रसिद्ध दवा निर्माता कंपनी क्योरटेक ग्रुप के सी.ई.ओ. सुमित सिंगला जो अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन भी हैं के नेतृत्व में क्योरटेक चौक में मीठे पानी की छबील, हलवा और चने के लंगर का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सामाजिक, युवा संगठन और उद्योगपति वर्ग के गणमान्य व्यक्तिय सहित क्योरटेक परिवार के सदस्यों ने सेवा में हिस्सा लिया। सुमित सिंगला ने कहा कि इस बार भीषण गर्मी में देश के विभिन्न राज्यों में तापमान 45 से 50 डिग्री तक पहुँच गया और बी. बी.एन. क्षेत्र में तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा. उन्होंने कहा कि इस बढ़ते हुए तापमान का सीधा असर मानव जाति पर पड़ रहा है. ऐसे मौके पर क्योरटेक परिवार द्वारा राहगीरों की सुविधा हेतु छबील और हलवा चने का लंगर राहत प्रदान करने का एक प्रयास था।

उन्होंने कहा कि आज मौसम में बदलाव भी आया है और शीघ्र वर्षा शुरू होने के अच्छे संकेत मिल रहे हैं. सुमित सिंगला ने बी.बी.एन. रीजन के औद्योगिक वर्ग, युवा संगठनों और सामाजिक संस्थानों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि भले पौधा रोपण का कार्य हो अथवा अलग स्थानों पर मीठे पानी की छबील आयोजन का कार्य हो सभी वर्ग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता की भलाई हेतु क्योरटेक ग्रुप भविष्य में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता रहेगा। इस अवसर पर क्योरटेक ग्रुप के प्लांट हेड जे.पी. गुप्ता ने कहा कि ग्रुप द्वारा समाज की सेवा हेतु किसी न किसी सामाजिक कार्य में अग्रिम पंक्ति में रहकर कार्य किए जाते रहते हैं भले पौधा रोपण हो पर्यावरण संरक्षण हो और अब मानव जाति की भलाई हेतु छबील और हलवा चना का लंगर हो उन्होंने कहा कि ग्रुप का मोटो है की “एक दिन में सब कुछ नहीं हो सकता परन्तु एक दिन जरूर होगा। इस अवसर पर ग्रुप के दर्शन राणा, मान सिंह, हुस्न चौधरी , मेहरा सहित अन्य लोगों ने लंगर की तन मन से सेवा की।