हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब(प्रीति) 

पांवटा साहिब के पीएम श्री राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तरुवाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। जोकि स्कूल प्रांगण में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पांवटा के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग रहे। उनका स्कूल प्रांगण में खूब स्वागत हुआ। साथ ही हेमंत कपूर मैनेजर एसबीआई बैंक तारुवाला ब्रांच और नीना कौशिक सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. प्रेमपाल ठाकुर और समस्त स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत जताया। इसके बाद बच्चों के स्वागत गीत और वंदे मातरम प्रस्तुत किया। उस बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमो की भी धूम रही। उसके बाद प्रधानाचार्य डॉ. प्रेमपाल ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि साल भर में स्कूल ने निरंतर कार्य किया है। इस दौरान स्कूल ने कई जिला व राज्य स्तरीय खेल खुद प्रतियोगिताएं की भी मेजबानी की। ओर जिला भर में स्कूल विशेष स्थान पर है। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में साल भर का लेखा जोखा बताया जाता है और महानुभावों को स्कूल में पाकर बच्चे प्रेरित होते है। ये दिन न केवल बच्चों की उपलब्धियों को दिखाता है बल्कि उनके प्रयासों को भी उजागर करता है।

इस दौरान स्थानीय स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी दिए। जिसमें लघु नाटिका, नाटी, भांगड़ा आदि रहे। डीएस तोमर, एनपीएस सहोता, हरीश, एसएस बैंस, राकेश शर्मा, टीटी चौहान, यशपाल सिंह सैनी, प्रवीण झाम, अश्वनी शर्मा, अजय शर्मा, प्रदीप खुराना, डॉ. दीर्घायु प्रसाद, एनपीएस नारंग, परविंदर सिंह कपिल मोहन, जयकिशन, पारस शर्मा, नारायण कौशल सहित कई लोग शामिल हुए। बॉक्स: इस बीच स्कूल के एक विद्यार्थी हर्षित कक्षा 12वी ने मुख्य अतिथि चौधरी किरनेश जंग को एक पेंटिंग दी। जिसमें उन्होंने अपनी कला के माध्यम से अपने चौधरी किरनेश को हूबहू कागज पर उतारा ओर उनका सुंदर स्केच बनाया। जिसकी खूब सराहना हुई। ये बच्चे हुए सम्मानित: श्याम कुमार, समीर, स्नेहा, नकुशा, ऋषभ, पूजा, दिव्या, नीतीश, अमित,तरुण, आरव अत्री, अजय शर्मा, आर्यन ठाकुर, नवीन, दीपेश, विवेक, तरुण आर्यन तोमर, अक्षय, हर्षित, अनिकेत, गोविंद, निहाल, अनु, पवन आदि।