हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब

भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “संकल्प से सिद्धि” जनसभा कार्यक्रम का आयोजन बुधवार, 18 जून को पांवटा साहिब में होगा। यह कार्यक्रम पांवटा साहिब के रामलीला मैदान में किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे।

उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सांसद सुरेश कश्यप, पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी, जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर, पछाद की विधायक रीना कश्यप, और रेणुका जी से नारायण सिंह शामिल होंगे। यह जनसभा न केवल सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखने का अवसर में होगी, बल्कि आने वाले समय की रणनीतियों और जनहित योजनाओं की दिशा भी तय करेगी।