हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब 

स्वच्छ भारत मिशन (SBM-G) के अंतर्गत पांवटा साहिब में “स्वच्छता थीम बेस्ड रेटिंग सिस्टम फॉर हॉस्पिटैलिटी यूनिट्स” विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य स्थानीय होटलों, विश्रामगृहों और पर्यटन इकाइयों में साफ-सफाई की व्यवस्था को मजबूत करना और इन्हें एक निर्धारित स्वच्छता रेटिंग प्रणाली से जोड़ना था, ताकि पांवटा साहिब को एक आदर्श और आकर्षक पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित किया जा सके।कार्यशाला का आयोजन खंड विकास कार्यालय पांवटा साहिब में किया गया, जिसमें क्षेत्र के प्रमुख होटल जैसे होटल गुरु कृपा, होटल Solitaire, होटल टूरिज्म (Tourism) पांवटा आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इन सभी होटल व्यवसायियों को स्वच्छता मानकों, रेटिंग प्रक्रिया और पर्यावरण हितैषी व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह पांवटा साहिब के प्रभारी श्री संतराम शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान विश्रामगृह परिसर में उत्कृष्ट स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिया गया। यह रेस्ट हाउस वह स्थान है जहाँ मुख्यमंत्री, मंत्री, उच्चाधिकारी और अन्य वीआईपी नियमित रूप से रुकते हैं। इसके बावजूद संतराम शर्मा ने अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण दिखाते हुए हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित वातावरण बनाए रखा। उनके योगदान को सराहते हुए उन्हें कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में टूरिज्म पांवटा की टीम को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने पांवटा साहिब को स्वच्छ और पर्यटक अनुकूल बनाने में लगातार योगदान दिया है। साथ ही, स्वच्छता जागरूकता फैलाने में लगे अन्य सामाजिक संगठनों को भी प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। खंड विकास अधिकारी पांवटा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रेटिंग प्रणाली न केवल होटल और हॉस्पिटैलिटी यूनिट्स के स्तर को बढ़ाएगी, बल्कि पर्यटकों को भी साफ और स्वस्थ वातावरण में ठहरने का अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो इकाइयाँ बेहतर प्रदर्शन करेंगी, उन्हें भविष्य में सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यशाला के समापन पर सभी उपस्थित होटल प्रतिनिधियों और अधिकारियों से आह्वान किया गया कि वे स्वच्छता को केवल दायित्व नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी मानें और पांवटा साहिब को ‘स्वच्छ पर्यटन स्थल’ के रूप में पहचान दिलाएं।