हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में 76वें गणतंत्र दिवस का उपमंडल स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि उप मंडल दंड़ाधिकारी गुंजीत सिंह चीमा ने ध्वजारोहण कर आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली। मार्चपास्ट के दौरान अन्य स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें पांवटा साहिब के किड्स पैराडाइज स्कूल के नन्हे बच्चों ने भी अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व मार्चपास्ट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। 

उन्होंने कहा कि गुरु की नगरी पांवटा साहिब एक ऐतिहासिक नगर है। इसका समुचित विकास, सुरक्षा व्यवस्था, इसकी पवित्रता, सौन्दर्यकरण हम सबके व्यक्तिगत योगदान पर निर्भर करता है। कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर,असगर अली निदेशक जोगिंद्रा बैंक, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, प्रधान व्यापार मण्डल अनिंदर सिह नोटी विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवम् कर्मचारियों सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य तथा अध्यापक मौजूद रहे।