हिमवंती मीडिया/सिरमौर
सिरमौर जिला की ग्राम पंचायत कोटडी व्यास के चार खिलाडी छात्राएं हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तहत 47वीं जूनियर हैंडबॉल नेशनल चैंपियनशिप जो की नवादा बिहार में 18 से 22 जून तक होनी है उसमें हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी, पिछले महीने 15,16 मई को सुंदर नगर मंडी में संम्पन हुई ओपन हैंडबॉल चैंपियनशिप में सिरमौर टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा। बेस्ट फोर में अपना स्थान बनाया जिसके बलबूते पर चार खिलाड़ी छात्राओं का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्शन हुआ अब यह खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व नवादा बिहार में करेंगी। इन खिलाड़ियों में कोटडी से रूबी पिता दिनेश कुमार, जोया पिता शाहीद चन्दपुर, स्नेहा पिता हेमराज व महक मुलख राज की बेटी है। इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं इनके सिलेक्शन पर सिरमौर हैंडबॉल संगठन के प्रेसिडेंट वीरेंद्र शर्मा सचिव हुकम शर्मा व सभी कार्यकारी सदस्यों ने खिलाड़ी छात्राओं को बधाई दी है।
इस दौरान वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि यह सिरमौर के लिए गर्व का विषय है कि चार लड़कियां राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व नवादा बिहार में करेंगी वही ग्राम पंचायत प्रधान कोटडी व्यास सुरेश कुमार ने खिलाड़ी छात्राओं को राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु सिलेक्शन होने पर इनके पैरेंट्स को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारी पंचायत ही नहीं पुरे दून व जिला सिरमौर के लिए यह हर्ष का विषय है खेलों के क्षेत्र में कोटड़ी व्यास दिन प्रतिदिन नये नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है इसके लिए विशेष बधाई के पात्र उनके कोच व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी है हमें गर्व है वही धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि इन खिलाड़ी छात्राओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मंडी में संपन्न हुई में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था और उम्मीद है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे वही नवादा बिहार में अक्षित सांख्यान बिलासपुर,अवंतिका मंडी,धर्मेंद्र चौधरी कोटडी व्यास सिरमौर, कोच,सहायक कोच, मैनेजर की भूमिका में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे! वही इस उपलब्धि पर रिटायर्ड प्रिंसिपल अजय शर्मा ने भी इन खिलाड़ीयों उनके पेरेंट्स कोच और कोटडी ब्यास की समस्त ग्रामवासियों को विशेष बधाई दी है वही मेरा गांव मेरा देश एक साहारा संस्था के संस्थापक डॉक्टर अनुराग गुप्ता प्रधान पुष्पा खंडूजा, भारत विकास परिषद के सभी सदस्य गणों ने व समाजसेवी अनिल चौहान पभार, व आर आर स्पोर्ट्स ओनर राहुल रामोल ने भी इस उपलब्धि पर खिलाड़ीयों को विशेष बधाई दी है।