हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
अक्षिमा क्लेयर गिल ने इंग्लैंड के सर्वोच्च विश्वविद्यालय बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी से मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मेरिट में अपना नाम रोशन किया है। अक्षिमा क्लेयर गिल का जन्म हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में हुआ है और उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल से हुई है। अक्षिमा क्लेयर गिल ने हिमाचल प्रदेश की प्रतिष्ठित शूलिनी यूनिवर्सिटी से फूड टेक्नोलॉजी में बी- टेक की डिग्री लेने के बाद पंजाब की कुछ प्रतिष्ठित कंपनियों में अपनी सेवाएं देने के पश्चात इंग्लैंड की बहु प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी में मास्टर्स डिग्री के लिए आवेदन किया।
विश्व भर से अनेक देशों से अति विद्वान छात्र-छात्राएं उस विश्वविद्यालय का रुख करते हैं स्पर्धाए कितनी भी कठिन हो किंतु हिम्मत न हारते हुए अक्षिमा क्लेयर गिल ने न की सिर्फ दाखिला हासिल किया बल्कि उसके बाद भी कठिन प्रतिस्पर्धा में अपना जौहर दिखाया ओर अनेक विदेशी छात्र-छात्राओं के बीच मेरिट में अपना नाम दाखिल करने में सफलता हासिल करी। अक्षिमा क्लेयर गिल एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती है। उनकी माता डोरिस गिल पिछले अधिक समय से पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में शिक्षिका के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है वहीं इनके पिता अक्षय गिल पिछले तकरीबन 2 दशकों से राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत है व बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं।