हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब(प्रीति चौहान)

बुधवार को पांवटा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी के आदेशों के बाद बद्रीपुर चौक पर नो एंट्री में आने वाले ओर बिना नंबर प्लेट वाले ट्रालों के चालान किए। गौर हो कि बीते दिन पांवटा साहिब के राजपुर में सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम में उद्योग मंत्री के समक्ष कई लोगों ने इस समस्या का जिक्र किया कि पांवटा साहिब में ट्रालों के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। ट्राले अपने तय किए गए समय से पहले निकलते हैं और कई बार ओवर लोडेड भी पाए जाते है। कई ट्रालों में नंबर प्लेट भी नहीं नजर आती। और ओवर स्पीड में लोगों को कुचल देते हैं।

ऐसे में यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित होता है। उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि इन ट्रालो को तय किए गए समय में ही चलाया जाए। साथ ही ओवरलोडेड वालों के भी चालान किए जाए। पुलिस ने बुधवार करीब 8:30 बजे बद्रीपुर चौक पर नाका लगाया और लगभग 15 ट्रालों के चालान किए। ट्रैफिक पुलिस की ओर से राज शर्मा, HC प्रदीप, शोएब, आरक्षी गौरव ओर प्रमोद मौके पर मौजूद थे। ट्रैफिक टीम की ओर से पांवटा साहिब के स्कूलों व कॉलेजों में भी विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है। राज शर्मा ने कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि हमारा जीवन बेहद अमूल्य है। इसी को लेकर एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने भी पांवटा पुलिस को आदेश दिए कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को बताया जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।