हिमवंती मीडिया/कविता एस गौतम

आज शनिवार को न्यू टाउन में भारी बारिश के दौरान भी शहीदी पर्व के अवसर पर माधव बसती के स्वयंसेवकों सहित अन्य ने सहयोग किया। इस अवसर पर आई आर जी एनजीओ ने भोजिया डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की टीम के साथ मिलकर एक निशुल्क डेंटल कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में 50 से अधिक लोगों के दांतों की जांच की गई।

डेंटल कैंप में डॉक्टर अविजीत अवस्थी और डॉक्टर शशि ने अपनी सेवाएं प्रदान की । इस अवसर पर आई आर जी एनजीओ की ओर से कार्यक्रम प्रबंधक बलजिंदर सिंह, स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्वेता शर्मा, सुषमा शर्मा और दिनेश धीमान,कविता शांति गौतम उपस्थित रहे। कैंप का उद्देश्य समुदाय को मुफ्त दंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना और दांतों की देखभाल के प्रति जागरूक करना था। आई आर जी एनजीओ के इस प्रयास को स्थानीय लोगों ने सराहा और इसके लिए धन्यवाद दिया।

वीर बाल दिवस पर चाय ब्रेड कड़ी चावल का विशाल लंगर आयोजित किया गया। वीर बाल दिवस व माता गुजरी और शहीबजादों को समर्पित वार्षिक शहीदी समागम में सभा के सदस्य अमु सिंह, स्वास्तिक गौतम,विकास,धैर्य प्रभाकर, अमित ,अरविंद,रमनदीप सिंह ढिल्लो शौर्य शिवाय नवराज युवराज,सतीश कुमार,शमशेर व मंदीप सिंह,हुसन चौधरी, तार सिंह सहित न्यू टाऊन वेलफेयर एसोसिएशन के शांति गौतम,सदस्य रो मित,संदीप कुमार शर्मा,गौरव ने बताया कि शुक्रवार सायं 5 बजे चाय ब्रेड से शुरू हुए समागम में देर रात तक विशाल लंगर हुआ जिसे सैकड़ों लोगों ने ग्रहण किया।