हिमवंती मीडिया/शिमला
राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अंतर्गत गठित नारी शक्ति और नारी एकता ग्राम संगठन के सौजन्य से जुन्गा में नशा मुक्ति अभियान रैली का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के विभिन्न सहायता समूहों की महिलाओं के अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा के बच्चों ने भाग लिया । यह जागरूकता रैली स्कूल मैदान से आरंभ होकर शहर होते हुए तहसील कार्यालय तक निकाली गई । हाथों में बैनर लिए नशा मुक्ति का अभियान- बने जन जन की पहचान नारों से जुन्गा शहर गूंज उठा। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए सीआरपी कृषि सखी योगमाया शर्मा ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों व बच्चों में नशीले पदार्थों से होने वाले दुंष्प्रभाव के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
नशा ऐसा दीमक है जो समय से पहले जीवन को समाप्त कर देता है। उन्होने कहा कि नशा करने से हमारे शरीर में फेफड़े का कैंसर, लिवर तथा किडनी की अनेक बीमारियां हो जाती हैं जिससे मनुष्य का शरीर विभिन्न प्रकार की बिमारियों का घर बन जाता है। क्योंथल कलस्टर की प्रधान अनिता ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमारे समाज में नशा का जाल इस तरह फैल चुका है कि हर एक युवा इसकी गिरफ्त में आ रहा है जिसके लिए बच्चों को जागरूक किया जाना जरूरी है ताकि वह नशीली वस्तुओं और नशे की चीजों से दूर रह सके। रैली में स्कूल के प्रधानाचार्य महेश शर्मा, केरल से आई मेनटोर डेजी राजू, पशु सखी मीना राणा, एचएनजी रजनी, एलआरपी प्रीती और सुमन, सचिव सुनिता राणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।