हिमवंती मीडिया/शिमला

जुन्गा तहसील के राजकीय उच्च पाठशाला धाली में विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर बच्चों ने धाली बागड़ा से शिल्ली तक जागरूकता रैली निकाल कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक राकेश वर्मा ने की। इस दौरान बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। राकेश वर्मा ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण एक चुनौती का विषय है। इस चुनौती से पार पाने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे।

उन्होंने कहा कि बढ़ता ग्लोबल वार्मिंग का खतरा इस बात के संकेत हैं कि यदि समय रहते पर्यावरण को न बचाया गया तो आने वाला समय और घातक होगा। उन्होंने कहा कि जंगलों में पेड़ों की मौजूदगी को बढ़ाने के सतत प्रयास होने चाहिए। ग्रीन शाइन इको क्लब की प्रभारी पूनम ने बताया कि रैली के बाद बच्चों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। जिसमें नारा लेखन, चित्रकला, भाषण एवं कविता वाचन के अलावा मनोरंजनात्मक खेलों का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा पौधे भी लगवाए गए। मुख्याध्यापक ने पौधे देने के लिए वन कर्मी ख्याली राम का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षिका पूनम, अंजू बेदी, अनिल शर्मा, सत्यानंद शर्मा, मुकेश कुमार, आशीष कुमार, हेमावती ठाकुर, शिवानी शर्मा, प्रेमलता आदि ने अहम भूमिका निभाई।